JNU में जनेऊलीला : कैसे SC-ST, OBC कैंडिडेट्स को एडमिशन से रोकते हैं द्रोणाचार्य ?
प्रगतिशील मानी जाने वाली दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में जातिवाद का भयंकर मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद तो यही कहा जा सकता है कि जेएनयू में भी जनेऊलीला चल रही है जहां इंटरव्यू, वाइवा में जातिवादी प्रोफेसर जाति देखकर नंबर देते हैं और दलित, आदिवासी, पिछड़े समाज के शोधार्थियों के साथ पक्षपात करते हैं।
SC-ST, OBC कैंडिडेट्स को 1,2,3 नंबर
शुक्रवार को जेएनयू में पीएचडी एडमिशन का रिजल्ट सामने आया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई स्क्रीनशॉट शेयर किए गए जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि दलित, आदिवासी और पिछड़ी जाति से आने वाले कैंडिडेट्स को एक-एक, दो-दो नंबर दिया गया है। जेएनयू के सेलेक्शन पैनल पर गंभीर आरोप लगे हैं कि जातिवादी प्रोफेसरों ने जानबूझकर SC-ST, OBC कैंडिडेट्स को इतने कम नंबर दिए हैं ताकि उनका एडमिशन ही ना हो सके।
सोशल मीडिया पर छाया #JNUPhDScam
सोशल मीडिया पर #JNUPhDScam के साथ अकादमिक जगत से जुड़े छात्रों, टीचर्स और छात्र एक्टिविस्ट्स के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग इस जातिवादी रवैये के खिलाफ अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे हैं।
ये एक OBC लड़के का #JNUPhD एंट्रेंस का रिज़ल्ट है. पिछड़े तबके के इस पहली पीढ़ी के लड़के को लिखित परीक्षा में इतने नम्बर मिले, कि अगर उसे 30 नम्बर की मैखिक परीक्षा में मात्र 4 नम्बर भी मिल जाते, तो वह JNU में एडमिशन पा जाता. मगर मिले मात्र 2 नम्बर. ये है जातिवादी #JNUPhDScam pic.twitter.com/xg67MyFnSR
— Laxman Yadav (@DrLaxman_Yadav) December 11, 2021
प्रो दिलीप मंडल ने की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग
#JNUPhDScam पर वरिष्ठ पत्रकार और लेखक @Profdilipmandal की टिप्पणी। इस बारे में आपका क्या कहना है ?
Follow @TheNewsBeak & @TheShudra pic.twitter.com/iquv8XxK7V
— The News Beak (@TheNewsBeak) December 12, 2021
डॉ लक्ष्मण यादव ने पूछा, क्या सोचकर 1 नंबर दिया ?
#JNUPhDScam : दिल्ली यूनिवर्सिटी में असि. प्रोफेसर @DrLaxman_Yadav ने भी उठाई जेएनयू में जनेऊलीला के खिलाफ आवाज़। इस बारे में आपका क्या कहना है ?
Follow @TheNewsBeak & @TheShudra pic.twitter.com/Ed8Tkk7i9h
— The News Beak (@TheNewsBeak) December 12, 2021
जातिवादी प्रोफेसरों पर कानूनी कार्यवाही हो – भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद
#JNUPhDScam : @BhimArmyChief चंद्रशेखर आज़ाद ने की जातिवादी प्रोफेसरों पर कानूनी कार्यवाही की मांग। इस बारे में आपका क्या कहना है ?
Follow @TheNewsBeak & @TheShudra pic.twitter.com/SLoiOSfodK
— The News Beak (@TheNewsBeak) December 12, 2021
आदिवासी हैं तो जेएनयू में एडमिशन नहीं मिलेगा – डॉ जितेंद्र मीणा
#JNUPhDScam : JNU में दलित-आदिवासी, पिछड़े समाज के स्कॉलर्स को Viva में जाति देखकर कम नंबर देने जैसे गंभीर मसले पर डीयू के असि. प्रोफेसर @JitendraMeenaDU की राय। इस बारे में आपका क्या कहना है ?
Follow @TheNewsBeak & @TheShudra pic.twitter.com/zleI3otNhV
— The News Beak (@TheNewsBeak) December 12, 2021