लखनऊ में BSP की अहम बैठक आज, मायावती भी होंगी शामिल
लखनऊ : यूपी में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी में हलचल है। आज बसपा अध्यक्ष मायावती लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में मायावती अहम फैसले भी ले सकती हैं।
सभी पदाधिकारी होंगे शामिल
आज सुबह 11 बजे होने वाली बैठक में यूपी बसपा के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। BSP की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ में कहा गया है कि ‘बहनजी बीएसपी यूपी स्टेट के सभी छोटे-बड़े पदाधिकारियों तथा मण्डल एंव जिला अध्यक्षों की विशेष बैठक को संबोधित करेंगी’
यूपी निकाय चुनाव की होगी समीक्षा
हाल ही में संपन्न हुए यूपी निकाय चुनाव में बसपा के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। माना जा रहा है कि चुनाव में खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों को बदला भी जा सकता है।
2024 लोकसभा चुनाव पर भी होगा मंथन
सूत्रों के मुताबिक बहनजी आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी बसपा की रणनीति पर भी विचार करेंगी। माना जा रहा है कि 2024 के चुनाव से पहले मायावती एक-दो बड़ी रैली भी आयोजित कर सकती हैं। आज की बैठक में बहनजी क्या फैसला लेती हैं, ये थोड़ी देर में पता चल जाएगा।