महिला को बच्चा चोर कहकर पीटने वाले गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
राजस्थान के नागौर में एक महिला को बच्चा चोर समझकर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को कस्बा मकराना से गिरफ्तार कर लिया है। महिला के साथ मारपीट के आरोप में एक नाबालिग पर भी मुकदमा दर्ज़ किया गया है।
नागौर पुलिस ने दी जानकारी
नागौर पुलिस ने ट्विटर पर लिखा ‘कस्बा मकराना में महिला के साथ मारपीट करने के प्रकरण में नागौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही। 24 घंटे के भीतर चार आरोपी #गिरफ्तार। आरोपियों को कस्बा मकराना से किया गिरफ्तार। वारदात में शामिल एक अन्य अवयस्क बाल अपचारी के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही प्रस्तावित। आरोपियों द्वारा दिनांक 10.10.2022 को कस्बा मकराना में एक महिला को बच्चा चोर समझकर मारपीट की गई, जिसका प्रकरण थाना मकराना पर दर्ज है।‘
#NAGAURPOLICE#PS मकराना
Advertisement• कस्बा मकराना में महिला के साथ मारपीट करने के प्रकरण में नागौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही।
• 24 घंटे के भीतर चार आरोपी #गिरफ्तार।
• आरोपियों को कस्बा मकराना से किया गिरफ्तार। pic.twitter.com/DddvRi5oVF
— Nagaur Police (@NagaurPolice) October 12, 2022
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल 10 अक्टूबर को नागौर में एक महिला अपनी बच्ची के साथ जा रही थी। बच्ची रो रही थी जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने महिला को बच्चा चोर कहकर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। महिला को बुरी तरह लात-घूसें मारे गए और उसे भद्दी गालियां भी दीं। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
#WATCH राजस्थान: नागौर ज़िले में भीड़ ने महिला को बच्चा चोर समझकर पीटा। पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। pic.twitter.com/9WYMTBjz2a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
राजस्थान में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध ने सूबे की कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है।